उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार चुनावी बयानबाजी जारी है । एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अयोध्या को लेकर एक बयान दिया जिस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है । अपने इसी बयान को लेकर केशव देव मौर्य चर्चा में आ चुके हैं और तमाम टीवी चैनलों पर उनकी बाइट चल रही है ।
महान दल 2012 ने ठाकुरद्वारा , चांदपुर , नूरपुर नौगांवा सादात , बहेड़ी , ददरौल , पटियाली , कांठ , कासगंज , माधौगढ़ इत्यादि विधानसभा पर काफी अच्छा वोट हासिल किया था ।
महान दल मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी वोटरों पर अपने पकड़ होने का दावा करता है हालांकि पिछली विधानसभा 2017 में इन जातियों का केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम और स्वामी प्रसाद मौर्य की वजह से ज्यादातर वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गया था परंतु इस बार महान दल को अपने साथ लेकर समाजवादी पार्टी ने एक नया समीकरण साधा है और महान दल के केशव देव मौर्य लगातार भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य पर अपने बयानों से निशाना साधते रहते हैं ।
केशव देव मौर्य की पार्टी महान दल को 2012 में कुल लगभग सात लाख वोट मिला था ।
महान दल जिंदाबाद केशव देव मौर्य जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें